/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/20/elephant-83.jpg)
जंगली हाथियों से अपनी फसल को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के रहने वाले गांव के एक किसानों ने नायाब तरीका खोज निकाला है. किसानों ने अपने खेतों के पास हाथी की मूर्ति का निर्माण करवाया है. साथ ही भगवान गणेश से अपनी खेती को हाथियों से बचाने की प्रार्थना की है. यह वाकया महासमुंद जिले के कुकराडीह गांव का है.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने अपने बल पर बना डाली दो किलोमीटर लंबी सड़क
दरअसल, कुकराडीह गांव के लोग जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं. अक्सर हाथियों का झुंड आकर किसानों की पूरी खेती और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे परेशान किसानों ने अब अपने खेतों के पास एक हाथी की मूर्ति का निर्माण किया है. किसानों का कहना है कि हमने अपनी फसलों को हाथियों से बचाने के लिए मूर्ति स्थापित कर भगवान गणेश से प्रार्थना की है. हमें विश्वास है कि यह मूर्ति हमारे गांव की रक्षा करेगी.
Mahasamund: Locals of Kukradih village have built a statue of an elephant near their farms,say,"We have installed the statue with a prayer to Lord Ganesha to protect our crops from elephants. We believe that this statue will protect our village." #Chhattisgarhpic.twitter.com/IyGgIbypGU
— ANI (@ANI) September 20, 2019
यह भी पढ़ेंः इंसानों और हाथियों की खूनी लड़ाई; यहां 5 साल में मारे गए 325 लोग और 70 हाथी
वहीं महासमुंद के वन अधिकारी मयंक पांडे का कहना है कि हम ग्रामीणों के विश्वास का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि फसलों का विनाश या जीवन का नुकसान न हो.
Mayank Pandey, forest official: We respect the villagers' faith. Our priority is to make sure that there should be no destruction of crops or loss of life. #Chhattisgarhhttps://t.co/Uc8LHoo1lspic.twitter.com/RlDVrqwtSD
— ANI (@ANI) September 20, 2019
Source : डालचंद