Chhattisgarh: सोते बुजुर्ग पर तेंदुए का अटैक, मौके पर तोड़ा दम, फैल गई सनसनी

Chhattisgarh News : इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मनराखन ध्रुव के रूप में हुई है, जो कि सड़क किनारे आराम कर रहा था.

Chhattisgarh News : इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मनराखन ध्रुव के रूप में हुई है, जो कि सड़क किनारे आराम कर रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
leopard attack dhamtari

leopard attack dhamtari Photograph: (social)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक 62 साल के बुजुर्ग की तेंदुए ने जान ले ली. बताया जा रहा है कि मृतक घर के बाहर सड़क किनारे सो रहा था, उसी वक्त उसके तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बेन्द्राचूआ गांव में हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisment

मृतक की पहचान मनराखन ध्रुव के रूप में हुई है, जो कि सड़क किनारे आराम कर रहा था. तभी खूंखार तेंदुआ आ धमका और बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उसको मौत के घाट उतार दिया. वहीं, सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी और मगरलोड थाना पुलिस मौके पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं विभाग ने घोषणा की है कि मृतक के परिवार को सहायता राशि दी जाएगी.

तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में प्रशासन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमतरी जिले के वन मंडलाधिकारी कृष्णा जाधव का कहना है कि क्षेत्र के अंदर वन विभाग की टीम मुस्तैद है. तेंदुआ को पकड़ने के लिए टीम कैमरा ट्रैक लगाने में जुटी है. साथ ही, तेंदुए को पकड़ने के लिए केज भी लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुआ ने आतंक मचाया था. इस पर कहा कि यह संभव नहीं है कि यह वही तेंदुआ है. अभी इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता. मॉनिटरिंग के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.

सहायता राशि देने का ऐलान

इधर, वन मंडला अधिकारी का कहना है कि जिले के 62 वर्षीय बुजुर्ग मृतक मनराखन ध्रुव के परिजनों को विभाग की तरफ से तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि जाएगी. बचा हुआ 5 लाख 75 हजार रुपये की राशि मृतक के पोस्टमार्टम और अन्य फॉर्मेलिटी के बाद दी जाने की बात कही गई है. मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से 6 लाख की सहायता राशि मिलेगी. 

 जागरूकता फैला रहा वन विभाग

बता दें कि वन विभाग लगातार तेंदुए के हमले को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है. उन्हें रात के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दे रहा है. इतना ही नहीं छोटे बच्चों को शाम के वक्त अंधेरे में बाहर न छोड़ने और खेत खलिहान में शाम-रात को ना सोने की भी हिदायत दी जा रही है. 

chhattisgarh-news Dhamtari state news CG News Dhamtari news Dhamtari district state News in Hindi
      
Advertisment