नक्सलियों ने राज्य के गिरिडीह जिले में सोमवार को पांच वाहनों को जला दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया, "कम से कम दस नक्सली मनादोहर गांव में एक पत्थर खदान पर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीन लिए, वाहनों पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसमें आग लगा दी."नक्सलियों ने रविवार को रामगढ़ जिले में इसी तरह से 10 वाहनों में आग लगा दी थी. इससे पहले पिछले साल दिसंवर माह में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का उपद्रव देखने को मिला. यहां नक्सलियों ने दहशत फैलाने के मकसद से भारी आगजनी की. कुरखेडा-कोरची मार्ग पर ट्रक और जेसीबी में नक्सलियों ने आग लगा दी और पेड़ काटकर सड़क पर डाल दिया. जिससे यातायात बंद हो गया. नक्सलियों ने पोटेगांव-जडेगांव क्षेत्र में दो जेसीबी, 4 ट्रैक्टर और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही इस घटना के 7 दिन पहले नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों की हत्या भी कर दी थी.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जगह पर माओवादियों की दहशत के बीच एक शख्स ने ली सेल्फी
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके बाद नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau