AI से छात्राओं की तस्वीरें मॉर्फ कर बनाई अश्लील क्लिप्स, छत्तीसगढ़ के IT कॉलेज में बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर स्थित प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में बड़ी घटना सामने आई है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर स्थित प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में बड़ी घटना सामने आई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cyber news

साइबर क्राइम न्यूज Photograph: (Meta AI)

छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर के एक नामी तकनीकी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में बड़ा मामला सामने आया है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के एक छात्र को निलंबित किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने AI की मदद से 30 से ज़्यादा छात्राओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. जांच में अब तक उसके पास से 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं.

Advertisment

तलाशी के दौरान क्या क्या मिले? 

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, 6 अक्टूबर को 36 महिला छात्रों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के तुरंत बाद कॉलेज ने एक जांच समिति गठित की और आरोपी छात्र के हॉस्टल रूम की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त किए गए.

साइबर एक्सपर्ट की ली जा रही है मदद

संस्थान के रजिस्ट्रार प्रोफेसर श्रीनिवास ने बताया, “महिला छात्रों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई. तीन सदस्यीय महिला स्टाफ समिति जांच कर रही है. शिकायत करने वाली छात्राओं के अभिभावकों से भी बातचीत की जा रही है ताकि किसी की निजी जानकारी लीक न हो.” उन्होंने यह भी कहा कि साइबर विशेषज्ञों की मदद से यह जांच की जा रही है कि बरामद कंटेंट AI से तैयार किया गया था या नहीं, और क्या इसे कॉलेज परिसर से बाहर शेयर किया गया है.

पूरे कैंपस में आक्रोश का माहौल

इस घटना से पूरे कैंपस में आक्रोश है. छात्राओं ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कॉलेज प्रशासन ने उन्हें और उनके परिवारों को भरोसा दिया है कि दोषी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक और कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

दूसरी ओर, राखी पुलिस थाने के प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि पुलिस कॉलेज प्रबंधन से संपर्क में है और तथ्यों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, “जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, औपचारिक जांच शुरू कर दी जाएगी.”

ये भी पढ़ें- कौन है असम की ACS अधिकारी नूपुर बोरा, जो निकली धनकुबेर, सीएम ने बताया कैसे रखी नजर

girls obscene videos Girl student's obscene Obscene Chhattisgarh news in hindi chhattisgarh
Advertisment