/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/naxali-33-5-43.jpg)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED Blast, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हो गया. (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. सुकमा के मिनपा इलाके में मंगलवार तड़के नक्सलियों ने IED Blast किया, जिसमें डीआरजी (District Reserve Guard, DRG) का एक जवान घायल हो गया. धमाके को उस समय अंजाम दिया गया, जब 206 कोबरा और डीआरजी (DRG) के जवान बेस कैंप चिंतागुफा में लौट रहे थे.
Chhattisgarh: One District Reserve Guard (DRG) jawan injured in an IED blast earlier today in the forest area of Minpa in Sukma. The explosion took place when the troops of 206 CoBRA and DRG were returning to their base camp in Chintagupha. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 27, 2018
इससे पहले एक दिन पहले ही सुकमा जिले में ही किस्टाराम और चिंतागुफा इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 8 नक्सली मारे गए थे, जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए. एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलार गांव के पास STF और DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे. नक्सल इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए. इधर, डीआरजी के दो जवान नक्सलियों की फायरिंग में शहीद हो गए.