छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में IED Blast, डीआरजी का एक जवान घायल

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सलियों ने एक बार फर दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है.

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सलियों ने एक बार फर दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में IED Blast, डीआरजी का एक जवान घायल

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में IED Blast, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हो गया. (फाइल फोटो)

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सलियों ने एक बार फर दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. सुकमा के मिनपा इलाके में मंगलवार तड़के नक्‍सलियों ने IED Blast किया, जिसमें डीआरजी (District Reserve Guard, DRG) का एक जवान घायल हो गया. धमाके को उस समय अंजाम दिया गया, जब 206 कोबरा और डीआरजी (DRG) के जवान बेस कैंप चिंतागुफा में लौट रहे थे.

Advertisment

इससे पहले एक दिन पहले ही सुकमा जिले में ही किस्टाराम और चिंतागुफा इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 8 नक्सली मारे गए थे, जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए. एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलार गांव के पास STF और DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे. नक्सल इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए. इधर, डीआरजी के दो जवान नक्सलियों की फायरिंग में शहीद हो गए.

IED Blast in Chhattisgarh Blast In Chhattisgarh DRG Jawan injured 206 Cobara Blast In Sukma
      
Advertisment