हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: भूपेश बघेल ने कहा-यही न्याय है

इस एनकाउंटर के बाद देश की जनता से लेकर बड़े राजनेताओं ने इस पर अपनी अपनी बात रखी है.

इस एनकाउंटर के बाद देश की जनता से लेकर बड़े राजनेताओं ने इस पर अपनी अपनी बात रखी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: भूपेश बघेल ने कहा-यही न्याय है

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल( Photo Credit : News State)

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंग रेप और उसे जला कर फूंकने की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में शुक्रवार को मार गिराया. इस एनकाउंटर के बाद देश की जनता से लेकर बड़े राजनेताओं ने इस पर अपनी अपनी बात रखी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि जब अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है यह कहा जा सकता है कि न्याय किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  फिर चर्चा में आईं मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी, अब डांस कर सोशल मीडिया पर हुईं Viral

पुलिस से मुठभेड़ में हुई आरोपियों की मौत

जानकारी के मुताबिक पुलिस देर रात चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. इसी फेर में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी ढेर हो गए. बता दें कि मौजूदा समय में हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सी सज्जनार (V C Sajjanar) हैं. सज्जनार ने 2008 में भी इसी तरह का एनकाउंटर किया था. उस समय भी हिरासत में रहने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, पुलिस ने एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया था.

क्या था दिशा केस मामला

देश को झकझोरने वाली इस वारदात को 28 नवंबर को अंजाम दिया गया था. इसमें स्कूटी पंचर हो जाने से शारदा नगर इलाके में जानवरों की डॉक्टर से चार आरोपियों ने पहले गैंग रेप किया. फिर उसे फूंक कर मार डाला था. टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 29 नवंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना ने देशभर को झकझोर दिया था. सभी व्यक्ति न्याय का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस तरह से न्याय होगा यह किसी को भी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि पुलिस ने 8 दिन के भीतर ही आरोपियों को एनकाउंट में ढेर कर दिया.

Source : News Nation Bureau

encounter
      
Advertisment