गले मिलीं और ट्रेन के आगे कूद गईं तीन बहनें, जानिए फिर क्‍या हुआ

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी की तीन युवतियां छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस के आगे कूद गईं. घटना स्‍थल पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन के आगे कूदने से पहले तीनों बहने आपस में गले मिलीं और एक दूसरे से लिपटकर खूब रोईं.

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी की तीन युवतियां छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस के आगे कूद गईं. घटना स्‍थल पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन के आगे कूदने से पहले तीनों बहने आपस में गले मिलीं और एक दूसरे से लिपटकर खूब रोईं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गले मिलीं और ट्रेन के आगे कूद गईं तीन बहनें, जानिए फिर क्‍या हुआ

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी की तीन युवतियां छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस के आगे कूद गईं. घटना स्‍थल पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन के आगे कूदने से पहले तीनों बहने आपस में गले मिलीं और एक दूसरे से लिपटकर खूब रोईं.

Advertisment

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी और उरकुरा क्षेत्र के बीच तीन बहनों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की. तीनों को आत्महत्या के प्रयास के पहले गले मिलते भी देखा गया. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह वहां से गुजर रहा था उस वक्त उसने तीनों को देखा था. उसके बाद वह घर चला गया और थोड़ी देर बाद घटना हो गई. तीनों को उपचार के लिए DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. हादसे में एक लडक़ी का पैर कट गया और दो के सिर पर गाम्भीर चोटें आईं हैं.

हादसे में घायल युवती का एक अस्‍पताल में चल रहा है इलाज

हादसे के बाद जांच के दौरान लड़कियों के बैग से सिटी बस का टिकट मिला है जिसमे दोपहर 2.35 का टाइम लिखा है. मंदिर हसौद से घड़ी चौक तक कि टिकट कटाई थी लड़कियों ने. इसके अलावा उनके बैग से  300 रु और लाल रंग की 3 टैबलेट मिली. पहचान पत्र में तीनों का नाम सीमा बंजारे, निशा बंजारे, भगवती बंजारे बताया गया.

तीनों लड़कियां मंदिर हसौद के रीको गांव की रहने वाली बताई गईं. पुलिस को सूचना देने के बाद रायपुर आये उनके भाई ने बताया कि तीनों गांव से घूमने के लिये निकली थीं. उनमे से भगवती नाम की लड़की की शादी हो चुकी है. बाकी दो बहनें कुंवारी हैं. GRP का कहना है कि लड़कियों के होश में आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी.

Source : सुनील सुधाकर पांडेय

suicide Train Accident Hugs of three sisters jumped in front of Chhattisgarh express
      
Advertisment