छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट से झटका, आरक्षण बढ़ाने के आदेश पर लगाई रोक

छत्तीसगढ़ की भपेश बघेल सरकार को हाईकोर्ट से एक तगड़ा झटका मिला है. हाईकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया.

छत्तीसगढ़ की भपेश बघेल सरकार को हाईकोर्ट से एक तगड़ा झटका मिला है. हाईकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
भूपेश बघेल

भूपेश बघेल।( Photo Credit : (फाइल फोटो))

छत्तीसगढ़ की भपेश बघेल सरकार को हाईकोर्ट से एक तगड़ा झटका मिला है. हाईकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया. आपको बता दें कि बढ़े हुए आरक्षण के विरोध में चार लोगों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि प्रदेश सरकार के इस आदेश पर रोक लगाई जाए. वहीं इस आदेश के समर्थन में भी एक याचिका दायर हुई थी. आरक्षण के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के मंत्री का विवादित बयान कहा 'हमारे राम शबरी वाले हैं, BJP के राम मॉब लिंचिंग वाले हैं'

आरक्षण बढ़ाने के आदेश के खिलाप दायर की गई याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. इस मसले पर वकील अवनीश तिवारी का कहना है कि सरकार के आरक्षण बढ़ाने के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में यह 82 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बापू भवन में रखी महात्मा गांधी की अस्थियां चोरी

इसके विरोध में याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक माइनौरिटी ऑफ सीट पर ही आरक्षण की पॉलिसी लागू होगी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं किया जा सकता. इन बातों को नजरअंदाज करके आरक्षण बढ़ाया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news latest-news chhattisgarh-news
      
Advertisment