छत्तीसगढ़ में 141 करोड़ रुपये की GST चोरी का आरोप, 2 लोग न्यायिक हिरासत में

जीएसटी खुफिया विभाग ने फर्जी बिल से घोटाला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने आरोपियों से 141 करोड़ रुपये के फर्जी बिल से ट्रांजेक्शन करने के मामले का पदार्फाश किया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 141 करोड़ रुपये की GST चोरी का आरोप, 2 लोग न्यायिक हिरासत में

वस्तु एवं सेवा कर (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी का मामला सामने आया है. प्रदेश में जीएसटी खुफिया विभाग ने फर्जी बिल से घोटाला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने आरोपियों से 141 करोड़ रुपये के फर्जी बिल से ट्रांजेक्शन करने के मामले का पदार्फाश किया है.

Advertisment

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिसूचना महानिदेशालय की आंचलिक इकाई रायपुर के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. अधिकारियों ने रायपुर स्थित लोहे के व्यापार में लिप्त श्याम सेल्स कॉर्पोशन नामक फर्म के खिलाफ जीएसटी में गड़बड़ी के मामले में संस्था के प्रोप्राइटर (मालिक) और पार्टनर को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने फार्म के साझेदारों आयुष गर्ग और संतोष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि फर्म ने माल की खरीदी के लिए ओडिशा की ऐसी 12 कंपनियों से अपने अकाउंट में दर्शाया है जो असल में अस्तित्व में ही नहीं है.

फार्म ने कुल 141 करोड़ के स्टील आइटम जैसे टीएमटी चैनल्स इत्यादि की खरीदी दिखाई है. इसमें 21 करोड़ का जीएसटी शामिल है. इस तरह फर्जी खरीद के आधार पर पार्टी ने गैरकानूनी रूप से करीब 21 करोड़ का टैक्स गबन किया गया है.

और पढ़ें : जहां कोई कलेक्टर नहीं पहुंचा था, वहां अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे ये IAS अधिकारी

अधिकारियों ने बताया फर्म ने जिन-जिन गाड़ियों के माध्यम से संबंधित माल के परिवहन को दशार्या है उनमें से कई दोपहिया वाहन है. जांच के दौरान पता चला कि फर्म ने ओडिशा से रायपुर राजमार्ग पर जिस समय और जिन वाहनों से माल का परिवहन कराया, वे वास्तव में उस मार्ग में स्थित टोल से गुजरे ही नहीं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मामले की जांच जारी है.

Source : IANS

छत्तीसगढ़ chhattisgarh GST raipur जीएसटी चोरी goods and services tax जीएसटी gst evasion
      
Advertisment