कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ से आई अच्छी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज को शुक्रवार को पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज को शुक्रवार को पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

कोरोना से लड़ाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज को शुक्रवार को पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित युवती (24) का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था.

Advertisment

19 मार्च को एम्स में कराया गया था भर्ती

लंदन से रायपुर लौटी इस युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद उसे 19 मार्च को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या पांच रह गई हैं. इसमें से चार संक्रमितों का इलाज एम्स अस्पताल रायपुर तथा एक का मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- फलों को थूक लगाकर संक्रमित करने वाले की पुलिस कर रही तलाश, वीडियो हुआ वायरल

7 में से 3 मरीज हुए स्वस्थ

उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती कुल सात संक्रमित मरीजों में से तीन मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं. इसी तरह बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को बृहस्पतिवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गई थी.

Source : News State

chhattisgarh corona Corona patient
      
Advertisment