logo-image

कोंडागांव बलात्कार मामला: पांच गिरफ्तार, थानेदार निलंबित

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती से बलात्कार के बाद आत्महत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संबंधित थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया गया है.

Updated on: 09 Oct 2020, 02:30 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती से बलात्कार के बाद आत्महत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संबंधित थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया गया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की सात तारीख को स्थानीय मीडिया में खबर आयी थी कि जिले के धनोरा थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ लगभग दो माह पूर्व बलात्कार की घटना हुई थी. इसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली थी.

और पढ़ें: महिला कमांडो ने बरामद किया 10 किलोग्राम वजनी बम

अधिकारियों ने बताया कि समाचार के बाद पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना की पुष्टि करने तथा जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनोरा थाना पहुंचे तथा उन्हें जानकारी मिली कि 19 जुलाई को थानाक्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान 18 वर्षीय युवती (इससे पहले पुलिस ने युवती की उम्र 17 वर्ष बतायी थी) के साथ सात युवकों ने बलात्कार किया था.

अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली कि बाद में दूसरे दिन युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने बताया कि घटना की पुष्टि युवती के साथ विवाह समारोह में गई उसकी सहेली ने की थी. अधिकारियों ने बताया कि मीडिया की खबर से यह भी जानकारी मिली कि घटना के दौरान धनोरा थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी रमेश शोरी को युवती की आत्महत्या की घटना के लगभग 20 दिन बाद घटना की सूचना स्थानीय सूत्रों से मिली थी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बलात्कार मामले में ट्रक चालक और दो अन्य लोग गिरफ्तार

उन्होंने इस संबंध में मृतिका के परिजनों से पूछताछ भी की थी लेकिन शोरी ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी और न ही कोई कार्रवाई की थी. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा बुधवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मृतिका के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और शव का पोस्टर्माटम कराया गया.

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सात आरोपी में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. नाबालिग आरोपियों की उम्र 15 वर्ष है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने इस मामले में तत्कालीन थानेदार रमेश शोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा जांच के आदेश दिए गए हैं.