New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/terrorist-arrested-95.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
गुमला सदर थाना क्षेत्र के चंपानगर में पढ़ाई के लिए किराए पर कमरा लेकर रह रही 19 वर्षीया छात्रा का बुधवार की रात तीन युवकों ने बलात्कार किया. पुलिस ने तीनों बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया. गुमला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिचंद लाल ने बताया कि घाघरा के डडदाग की रहने वाली युवती चंपा नगर स्थित ब्रजकिशोर उरांव के घर पर किराए के कमरे में रहती है. बुधवार रात्रि छात्रा सो रही थी तब युवकों ने उसके कमरे में जबरन प्रवेश कर उसका बलात्कार किया. इसी बीच नजदीक के कमरे में रहने वालों ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके कारण मौके पर ही पुलिस गश्ती दल वहां पहुंच गया और युवती के कमरे से ही तीनों युवकों को पकड़ लिया. पीड़िता की चिकित्सिकीय जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.
Source : Agency