छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 4 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से 1 इंसास और 2 नग 303 हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जगदलपुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में करीब 36 वाहनों को फूंका

जानकारी के मुताबिक, सुकमा (Sukma) जिले के चिंतलनार के जंगल में मंगलवार शाम सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की तीन टुकड़ी सर्च ऑपरेशन के लिए नकली थीं. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जबकि कमजोर पड़ता देख कुछ नक्सली वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें- MP/CG News Live: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ

बीते मंगलवार को भी मिरतुर थाना क्षेत्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की पहचान शंकर उर्फ कमलू के रूप में हुई है. इसके अलावा बताया गया कि मारे गए नक्सली के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम भी था. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया मारे गए नक्सली के पास से एक 9 एमएम पिस्टल भी बरामद की हुई है.

यह वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

Four Naxal piles in encounter with security forces in Sukma district
      
Advertisment