Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एकसाथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इनमें से तीन तो बेटियां और एक बेटा है. महिला का इससे पहले दो बार गर्भपात हो चुका था पर ईश्वर ने एकसाथ उनके घर में खुशिया चार दे दीं. चारों बच्चों का जन्म धमतरी के ही एक नर्सिंग होम में हुआ, जो वक्त से पहले यानी सातवें महीने में ही ऑपरेशन से पैदा हुए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है. पैदा हुए बच्चों में पहले बच्चे का वजन 1.5 किलो, दूसरे का वजन 1.3 किलो, तीसरे का वजन 1.1 किलो और चौथे बच्चे का जन्म 900 ग्राम है.
4 साल पहले हुई थी शादी
बच्चों के पिता का नाम- नंदेश्वर नेताम है. वह कौहाबाहरा गांव की रहने वाली है. चार साल पहले यानी 2020 में लक्ष्णी नेताम से उनकी शादी हुई थी. खास बात है कि दोनों ने पढ़ाई भी साथ में की थी. नंदेश्वर मजदूरी और कृषि कार्य करते हैं. लक्ष्मी घर का काम करती है.
4 बच्चे की डिलीवरी होना रेयर मामला
डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने बताया कि निजी नर्सिंग होम अस्पताल में महिला ने चार बच्चों को साथ में जन्म दिया. चारों बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं. केस ज्यादा गंभीर है, जिस वजह से परिवार की सहमति से ऑपरेशन करके डिलीवरी की गई.
4 से 5 बच्चे एक साथ पैदा होना दुर्लभ - डॉक्टर
डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने बकाया कि आईवीएफ इलाज के बाद एक साथ दो से तीन बच्चे तो हो जाते हैं लेकिन बिना आईवीएफ के ऐसे मामले रेयर होते हैं. सरकारी अस्पताल में महिला का इलाज हो रहा था. डॉक्टर का कहना है कि दो से तीन बच्चे तो सामान्य देखे जाते हैं लेकिन चार से पांच बच्चों का एक साथ पैदा होना रेयर होता है.
एक साथ 11 बच्चे को जन्म
बता दें, दुनिया में एक साथ सबसे अधिक बच्चे को जन्म देने का रिकॉर्ड इंडियाना की महिला के नाम है. महिला ने एक समय पर 11 बच्चों को जन्म दिया ता. वहीं, पश्चिमी अफ्रीका की एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. इस प्रकार से एक साथ जन्म लेने वाले बच्चों को नोनुप्लेट्स कहा जाता है.