छत्तीसगढ़ में अफसरों के बेलगाम खर्चों और यात्राओं के नाम पर लाखों रुपये के फर्जी बिल पेश करने पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी(चिप्स) के तत्कालीन सीईओ आईएएस एलेक्स पाल मेनन के टूर बिल में लाखों रुपये की गड़बड़ी की एक शिकायत मुख्य सचिव से की गई थी. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि जांच समिति ने मेनन से तीन लाख रुपये की वसूली की अनुशंसा की है. समिति ने अपनी रिपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव को सौंप दी है. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी आईएएस अधिकारी के अधिक टूर बिल पेश करने के मामले में वसूली की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की खबर दिखाने पर जिला पंचायत के CEO ने दी पत्रकारों को मारने की धमकी
एलेक्स पर आरोप था कि यात्राओं के दौरान एक दिन में 60 हजार खर्च कर दिए, जबकि खर्च की पात्रता केवल छह हजार रुपये है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन और अन्य खर्च मिलाकर एक दिन में एक लाख रुपये फूंक डाले. इसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता उचित शर्मा ने 1100 पन्नों की शिकायत मुख्य सचिव से की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14-15 फरवरी 2016 को मुंबई में मेक इन इंडिया इवेंट आयोजित हुआ. इसमें चिप्स ने आइस क्यूब्स सर्विस नामक ट्रैवेल एजेंसी से अधिकारियों के ठहरने, ट्रांसपोर्ट, एयर टिकट की व्यवस्था कराई गई थी. उसका एक लाख 43 हजार 852 रुपए का बिल आइस क्यूब्स ने दिया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: विधायक भीमा मंडावी की मौत का मामला, पुलिस जांच पर रोक
इसमें 43 हजार 385 रुपये का टीडीएस काटकर भुगतान किया गया. इसमें दो बार टीडीएस का भुगतान होने से विभाग को चपत लगी. एलेक्स की यात्राओं की यह सिर्फ एक बानगी थी. सूचना के अधिकार में उनकी सभी यात्राओं के बिल निकाले गए और लाखों रुपये के मनमाने खर्च का खुलासा किया गया था. एलेक्स ने यात्रा कहीं की भी की हो, उनकी यात्रा का बिल रायपुर की आइस क्यूब्स सर्विसेज नामक ट्रैवेल एजेंसी ने ही लगाया. ऐसे में सबसे अहम सवाल तो यही उठता है कि जब यात्राएं मुंबई, तमिलनाडु जैसी शहरों में की गईं तो बिल फिर रायपुर की एजेंसी ने क्यों लगाया ? इसकी जांच में ही पूरे मामले का खुलासा हुआ और जुर्माना की अनुशंसा की गई.
यह भी पढ़ें- अनराज डैम के करीब पलटी बस, 6 यात्रियों की मौत, छत्तीसगढ़ से दल-बल रवाना
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है. द्विवेदी ने कहा कि एलेक्स के मामले की जांच रिपोर्ट मिल गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर एलेक्स से जवाब मांगा गया था. एलेक्स ने अपना जवाब भी भेज दिया है. उनके जवाब का परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो देखें-