logo-image

छत्तीसगढ़ में हुई कोरोना से पहली मौत, राज्य में कुल 281 मामले पॉजिटिव

महामारी से यहां मौत का शिकार हुआ पहला व्यक्ति पश्चिम बंगाल का एक पुरुष था, जो मुंबई से बस से अपने घर जा रहा था और 25 मई को औद्योगिक शहर भिलाई के चारोदा में उसकी मौत हो गई.

Updated on: 28 May 2020, 08:41 AM

Bhopal:

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 से पहली मौत दर्ज की गई. हालांकि कई तनाव भरे दिनों के बाद सिर्फ तीन नए मामले सामने आने से राज्य ने राहत भी महसूस किया.

महामारी से यहां मौत का शिकार हुआ पहला व्यक्ति पश्चिम बंगाल का एक पुरुष था, जो मुंबई से बस से अपने घर जा रहा था और 25 मई को औद्योगिक शहर भिलाई के चारोदा में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, तारीख को लेकर CM शिवराज ने दिया यह जवाब

व्यक्ति के नमूने की जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. राज्य के कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अनुसार, बुधवार को राज्य में मात्र तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला बस्तर, दूसरा बिलासपुर और तीसरा बलोदा बाजार जिले से आया है.

इसके एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में कोरोनावायरस के 69 नए मामले सामने आए थे. फिलहाल राज्य में कुल 281 पॉजिटिव मामले हैं.