हाथियों ने दीवार तोड़ कर घर में रखा धान खाया, फिर सो रही महिला को कुचल कर मार डाला

छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. शुक्रवार को सरगुजा से आए हाथियों के झुंड ने रायगढ़ में उत्पात मचाया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
हाथियों ने दीवार तोड़ कर घर में रखा धान खाया, फिर सो रही महिला को कुचल कर मार डाला

प्रतीकात्मक फोटो।

छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. शुक्रवार को सरगुजा से आए हाथियों के झुंड ने रायगढ़ में उत्पात मचाया. हाथियों ने बोरो रेंज में ग्रामीण के घर की दीवार तोड़कर घर में रखा धान खाया और फिर आंगन में सो रही महिला को कुचल कर मार डाला.

Advertisment

मंगली बाई (55) को जब हाथियों ने कुचला तब वह चीखीं. महिला की चीख सुन कर घर में सो रहे दूसरे सदस्यों किसी तरह छिप कर अपनी जान बचाई. 8 दिनों के भीतर इलाके में हाथियों के आतंक से चार लोगों की जान जा चुकी है.

क्षेत्र में 20 जून को सरगुजा वन मंडल के सटे जंगल से 13 हाथियों का समूह बोरो रेंज पहुंचा है. वर्तमान में यह समूह कंचीरा रिजर्फ फारेस्ट के 706 नंबर कम्पार्टमेंट में विचरण कर रहे हैं. शुक्रवार की रात भी हाथियों ने कंचीरा से सटे पहाड़ के आसपास पहले 5 किसानों की धान की फसल चौपट की. इसके बाद सूखे धान की महक मिलने के बाद उन्होंने घर की दीवार तोड़ दी.

वन मंडल में लगातार हो रहे हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए एक्सपर्ट द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में छोटे शावकों के द्वारा उत्पात मचाने की बात आई है. जिसको रोकने के लिए अब बड़े हाथियों का सहारा लिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Raigarh News Elephant Elephant News Elephant latest news Elephant killed women sarguja news
      
Advertisment