ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, चैतन्य बघेल के ठिकानों पर मारी रेड

Chhattisgarh ED Raid: ईडी की टीम ने सोमवार सुबह रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Chhattisgarh ED Raid: ईडी की टीम ने सोमवार सुबह रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chhattisgarh ED Raid

चैतन्य बघेर के घर पर ईडी की रेड Photograph: (Social Media)

Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल, ईडी की टीम ने सोमवार सुबह चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार सुबह पूरे राज्य में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की है.

Advertisment

ईडी की टीम ने सोमवार सुबह रायपुर में चैतन्य बघेल के घर पर रेड की. इसके बाद पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की कई टीमें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की भी जांच कर रही है.

शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में चल रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा मामला करीब 2161 करोड़ रुपये का है. इस मामले में कई अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई लोग इसमे फंसते जा रहे हैं.

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि शराब घोटाले के मामले में इसी साल ईडी ने कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था. उनसे हुई पूछताछ के बाद सोमवार को चैतन्य बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की. बता दें कि लखमा को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को तीसरी बार बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में ईडी ने रायपुर दफ्तर में ही गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी के मुताबिक, कवासी लखमा के खिलाफ उस वक्त करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था जब वह राज्य में आबकारी मंत्री थे. इस मामले में पिछले साल 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य स्थानों पर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी. उस दौरान मिले सबूतों के आधार पर ही 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में ईडी ने अब तक अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी समेत कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि जांच एजेंसी इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है.

chhattisgarh-news bhupesh-baghel Chhattisgarh news in hindi ed raid enforcement director
Advertisment