Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में लगे भूकंप के झटके, लोग सहमे

छत्‍तीसगढ़ में लगे भूकंप के झटके, लोग सहमे

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ में लगे भूकंप के झटके, लोग सहमे

फाइल फोटो

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में गुरुवार को दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके लगते ही लोगों में दहशत कायम हो गई. घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. लोगों ने एक दूसरे को फोन कर भूकंप के बारे में जानकारी दी. एक दिन पहले ही दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप के तगड़े झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र उत्‍तर प्रदेश का बागपत बताया गया. 

भूकंप आए तो क्‍या करें

1. भूकंप महसूस होते ही घर से निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्ष‍ित ठिकाने पर रहें.

2. अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य संवेदनशील अंगों को पहले बचाने की कोशिश करें.

3. घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.

4. भूकंप महसूस होते ही टीवी, फ्रिज, जैसे बिजली के सारे उपकरण प्लग से निकाल दें.

5. एक बार बहुत तेज भूकंप आने के बाद कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें. आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय मियाद नहीं होती है, इसलिए अफवाहों पर बिल‍कुल ही ध्यान न दें.

Source : News Nation Bureau

earthquake tremors were felt around 1 pm at Marwahi Pasan and Pendra areas of Chattisgarh Kotmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment