Chhattisgarh: दुर्ग में 50 लाख की चोरी से उठा पर्दा, पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह, पकड़े गए 5 आरोपी

Chhattisgarh: सीसीटीवी में स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान रंजीत डहरे (राजनांदगांव) और रोशन मारकंडे (नागपुर) के रूप में हुई.

Chhattisgarh: सीसीटीवी में स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान रंजीत डहरे (राजनांदगांव) और रोशन मारकंडे (नागपुर) के रूप में हुई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
durg theft gang arrested

representational image Photograph: (Social)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, क्योंकि यहां महावीर कॉलोनी स्थितसराफा व्यापारी के घर में हुई 50 लाख रुपये की चोरी के मामले पर्दाफाश हुआ है. इस वारदात में शामिल अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 332 ग्राम सोना, 3.3 किलो चांदी, 9.76 लाख रुपये नकद और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है. चोरी का अधिकांश माल जमीन में गाड़ कर छिपाया गया था, जिसे डीएसएमडी तकनीक से ढूंढ निकाला गया.

ये है पूरा मामला

Advertisment

यह घटना 24 जून की रात की है, जब चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में घुसपैठ की और कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद कोतवाली थाना में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

खंगाले गए सीसीटीवी

सीसीटीवी में स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान रंजीत डहरे (राजनांदगांव) और रोशन मारकंडे (नागपुर) के रूप में हुई. साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन केकराजबोड़ में मिली, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली और बताया कि चांदी के जेवर नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेचे गए थे, जबकि सोना और नकदी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (खैरागढ़) और रविशंकर बंजारे (राजनांदगांव) के पास छिपाए गए थे.

पूछताछ रहेगी जारी

पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जांच में सामने आया कि सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित और पेशेवर गिरोह है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी जोड़ा जाएगा और मामले की तह तक पहुंचा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Raipur Rape Case: रायपुर में इंसानियत शर्मसार, 13 साल के लड़के ने किया 3 साल की लड़की से दुष्कर्म, गिरफ्तार

chhattisgarh-news Chhattisgarh news in hindi Chhattisgarh crime news CG News Durg News
Advertisment