हाय राम! आस्था या अंधविश्वास, पोते ने त्रिशूल से दादी की ली जान, फिर खून से शिवलिंग का कर दिया अभिषेक

Durg Murder Case: अंधविश्वास के चलते एक युवक ने अपनी ही दादी की त्रिशूल मारकर जान ले ली और उनके खून से शिवलिंग पर अभिषेक कर डाला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Durg Murder case

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अंधविश्वास के चलते एक युवक ने अपनी ही दादी की त्रिशूल मारकर जान ले ली और उनके खून से शिवलिंग पर अभिषेक कर डाला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. ये हिला देने वाली वारदात नंदिनी थाना क्षेत्र की है. आरोपी की पहचान गुलशन के रूप में हुई है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद पर भी त्रिशूल से वार किये. पुलिस ने आरोपी घायल नाती गुलशन को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है. फिलहाल वह एम्स रायपुर में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.

कैसे हाथ लगा त्रिशूल 

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने इस वारदात के बारे में बताया कि दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में गुलशन गोस्वामी मंदिर में पूजा पाठ का काम करता है. वह अपनी दादी रुक्मणि गोस्वामी के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन यानी शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे गुलशन ने मंदिर से त्रिशूल निकाला और अपनी 70 वर्षीय दादी पर टूट पड़ा.

सिर पर किए कई वार

आरोपी ने बिना रुके उनके सिर पर कई वार किए. इस हमले में दादी बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ीं.  नाती गुलशन यहीं नहीं रुका, उसने अपनी दादी रुक्मणि का खून एकत्र किया और पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर फैला दिया. इसके बाद उस पर हाथ से 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' भी लिख दिया. 

Durg Durg News Chhatisgarh Crime News chhattisgarh Durg district chhatisgarh news
      
Advertisment