Durg Crime News: कहते हैं कि शक इंसान को अंधा बना देता है, जिसके चलते कई दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में देखने को मिला है. यहां एक पढ़े-लिखे सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी पर शक होने के चलते यूट्यूब देखकर बम बनाया फिर एक गाड़ी को उड़ा दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर देवेंद्र ने जो बताया वो बेहद चौंका देने और हिला देने वाला था. देवेंद्र ने कहा कि बिल्डर संजय बुंदेला के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध की शंका पर इस घटना को अंजाम दिया. उसने मोबाइल फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर पत्नी के मोबाइल में इंस्टाल कर दिया था. उसने बिल्डर को डराने के लिए ब्लास्ट किया था.
यू-ट्यूब से ली थी मदद
आरोपी देवेंद्र ने आगे बताया कि उसने यू-ट्यूब (YouTube ) देखकर बम बनाया, जिसमें उसने अपने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसे कार में लगाया और ब्लास्ट कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं जवाहर नगर भिलाई के रहने वाले संजय बुंदेला ने पुलिस को सूचित किया कि कौशल बिल्डकॉन नाम से उसका ऑफिस के सामने खड़ी उसकी डस्टर कार में ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया है.
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा
इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में देखा तो संदेही की कद काठी कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर के पति देवेंद्र सिंह से मिलती जुलती नजर आई. इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र सिंह को पकड़ लिया. फिलहाल, आरोपी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने क्या कहा
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मीडिया को बताया कि एक कार में ब्लास्ट की खबर मिली थी. पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की. ब्लास्ट किस तरह का है, जांच में पता चला कि नार्मल पटाखों में जो बारूद यूज होता है, वही था. कार मालिक से जानकारी लेकर तफ्तीश की गई, फिर आरोपी को पकड़ लिया गया.
एसपी ने बाताय कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आरोपी कंप्यूटर इजीनियर है. पूरे मामले की जांच में टीम जुट गई है.