प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को खत्‍म कर दिया नक्‍सलियों ने, उन्‍हीं की तारीफ मे राजबब्‍बर ये क्‍या बोल गए

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने छत्‍तीसगढ़ में प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए नक्सलियों को भटके हुए क्रांतिकारी कह डाला. बता दें कि नक्‍सलियों ने छत्‍त्‍ाीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं का सफाया कर दिया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को खत्‍म कर दिया नक्‍सलियों ने, उन्‍हीं की तारीफ मे राजबब्‍बर ये क्‍या बोल गए

राजबब्‍बर ने छत्‍तीसगढ़ में विवादित बयान दिया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर आज चुनावी प्रचार प्रसार के लिए रायपुर पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उन्‍हें राजनांदगांव जाना था. वहां जाने से पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उनकी पत्रकार वार्ता रखी गई. इसमें उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए नक्सली हमले पर बोलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने नक्सलियों को भटके हुए क्रांतिकारी कह डाला.बता दें कि नक्‍सलियों ने छत्‍त्‍ाीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं का सफाया कर दिया था. 

Advertisment

राज बब्बर पत्रकार वार्ता खत्म कर कांग्रेस भवन से राजनांदगांव के लिए निकल गए. लेकिन पत्रकारों ने जैसे ही स्थानीय प्रवक्ताओं नेताओ से उनके नक्सलियों के प्रति सहानभूति के बयान पर पूछना शुरू किया, कांग्रेसी घबरा गए. आनन-फानन तुरंत राज बब्बर को नक्सलियों पर दिए गए बयान पर सफाई देने बुलाया गया. राज बब्बर तुरंत राजीव भवन लौटे और अपनी बात पर सफाई दी.

सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिन नक्सलियों ने प्रदेश में हमारी पूरी की पूरी लीडरशिप खत्म कर दी, उनके पक्ष में भला हम कैसे हो सकते हैं. पक्ष में तो बीजेपी है, जो हमें नक्सलियों के पक्ष में बता रही.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election chhattisgarh Rajbabbar Chhattisgarh Assembly Election naxal
      
Advertisment