सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी को ऐसा लगा कि पत्नी ने अपने डेढ़ साल के बेटे और गर्भ में पल रहे 9 माह के भ्रूण के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है. एक झटके में पांच जिंदगी खत्म हो गई. सुबह पुलिस ने पत्नी व बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में सुनवाई टली, अगले साल होगी अगली सुनवाई
रविवार की शाम 5 बजे के आसपास झगरपुर निवासी भोला यादव अपने एक साथी के साथ पिकप वाहन से जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन एक पेड़ से जा टकराया जिसमें उनके साथी देवनारायण यादव की मौके पर मौत हो गई. गंभीर हालत में भोला यादव को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. एक साथ हुई दो मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया.
यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की 17 और प्रत्याशियों की लिस्ट
हादसे की खबर जब भोला की पत्नी को मिली तो वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपने बेटे के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी . इस घटना में एक दुःखद पहलू यह भी है कि मृतिका गर्भवती थी और कुछ दिन में ही बच्चे को जन्म देने वाली थी. इधर पुलिस सड़क हादसे में हुई दो मौतों पर कार्रवाई में जुटी हुई थी यह बुरी खबर भी आ गई .
Source : News Nation Bureau