Breaking: दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का ब्रेक फेल, पटरी से उतरकर भवन में घुसा इंजन

किरंदुल से विशाखापटनम जा रही माल गाड़ी डिलमीली में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने से दो इंजन और दो बैगन पटरी से उतर गए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Breaking: दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का ब्रेक फेल, पटरी से उतरकर भवन में घुसा इंजन

पटरी से उतरी मालगाड़ी।

किरंदुल से विशाखापटनम जा रही माल गाड़ी डिलमीली में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने से दो इंजन और दो बैगन पटरी से उतर गए. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर को पता चला कि ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया है तो उसने ट्रेन को लूप लाइन में डाल दिया. आपातकालीन व्यवस्था को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. मालगाड़ी पटरी से उतरकर रेलवे के एक भवन में जा घुसी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Train Accident Dantewada News Train Dantewada chhattisgarh-news Chhattisgarh Latest News
      
Advertisment