logo-image

रसोई में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, मां समेत दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आज सुबह सांरगढ क्षेत्र के चंदाई गांव में सुखराम साहू के घर भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से पत्नी लता साहू (25 वर्ष) और दो बेटे टिकेश साहू (सात वर्ष) और झलक साहू (तीन वर्ष) की मौत हो गई.

Updated on: 01 Jun 2020, 02:09 PM

रायगढ़:

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटों की मौत हो गई है. पुलिस ने इसकी यहां जानकारी दी. रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के सारंगढ़ क्षेत्र में आज सुबह घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटों की मौके पर मौत हो गयी.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आज सुबह सांरगढ क्षेत्र के चंदाई गांव में सुखराम साहू के घर भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से पत्नी लता साहू (25 वर्ष) और दो बेटे टिकेश साहू (सात वर्ष) और झलक साहू (तीन वर्ष) की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच फैल रहा कोरोना वायरस, सबसे गर्म इलाके में भी मिल रहे नए मरीज

सिंह ने बताया कि हादसे के समय सुखराम साहू किसी कार्य से बाहर गया हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.