विकास कहां? शख्स को सांप काटने पर CRPF के जवानों ने रस्सी से टांगकर पहुंचाया अस्पताल

शख्स की पत्नी की भी दो महीने पहले सांप काटने से मौत हो गई थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
विकास कहां? शख्स को सांप काटने पर CRPF के जवानों ने रस्सी से टांगकर पहुंचाया अस्पताल

Development where CRPF jawans hanged by rope in hospital for snake bit

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक आदिवासी को सांप ने काट लिया. दर्द से कराहते हुए शख्स को जब सीआरपीएफ के जवान ने देखा तो उसे लाठी और रस्सी से बांधकर करीब ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर टांगकर लाया. आदिवासी को पुस्कुंटा में सांप ने काट लिया था. खराब रोड की वजह से वहां ऐंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी. व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. अब उसकी हालत ठीक है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी की दो महीने पहले मौत हो चुकी है. उसकी मौत सांप काटने से हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश के निधन पर जताया शोक

chhattisgarh crpf personnel snake tribe snake bite
      
Advertisment