CRPF जवान ने साथियों पर की फायरिंग, एक जवान की मौत, एक घायल (Photo Credit: न्यूज नेशन)
बस्तर:
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले (Bastar District) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. बस्तर जिले में सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने कैंप में मौजूद अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. खबरों के मुताबिक साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली, जिसकी हालत काफी नाजुक है.
A CRPF jawan killed, another injured after one of their colleagues opened fire at them at a camp of the paramilitary force in Chhattisgarh's Bastar district. The jawan who opened had shot himself, he is in critical condition: CRPF
— ANI (@ANI) January 29, 2021