छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2018 हो गई है.

छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2018 हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona Virus N

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2018 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास में सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान और दो चिकित्सक शामिल हैं.

Advertisment

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 70 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई. इनमें जांजगीर-चांपा जिले से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से नौ, बलौदाबाजार से आठ, जशपुर से छह, मुंगेली से चार, राजनांदगांव से तीन, बिलासपुर से दो और दुर्ग, कोरिया और बलरामपुर जिले से एक-एक मरीज शामिल हैं.

और पढ़ें: दिल्ली में होम क्वारंटाइन पर रोक, LG के फैसले पर केजरीवाल सरकार भड़की

अधिकारियों ने बताया कि आज जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है उनमें डाक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में पदस्थ एक महिला चिकित्सक समेत दो चिकित्सक शामिल हैं.

मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी पर तैनात सीएएफ के प्लाटून कमांडर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित जवान के संपर्क में आए कम से कम 21 अन्य जवानों को पृथक-वास (Quarantine) में भेजा गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के इन जवानों के नमूनों की जांच करवाई गई है, और इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें पृथक-वास में भेजा गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले में 15 जून को जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसके नमूने में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.

और पढ़ें: बिना लक्षण वाले Covid-19 मरीजों की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो सकती है, बचने के लिए करें ये काम

अधिकारियों ने बताया कि मरीज श्वसन तंत्र की बीमारी से पीड़ित था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य में इस वायरस से संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 103 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 120523 व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई है. अभी तक 2018 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और 1305 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में 703 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

chhattisgarh covid-19 coronavirus corona-cases CoronaVirusCovid-19
      
Advertisment