छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाओं के लिये पहला Quarantine सेंटर बनाया गया

CoronaVirus (Covid-19): छत्तीगढ़ के बिलासपुर में गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष पृथक केन्द्र (Quarantine Centre) बनाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जनसपंर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्र यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर केसला गा

CoronaVirus (Covid-19): छत्तीगढ़ के बिलासपुर में गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष पृथक केन्द्र (Quarantine Centre) बनाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जनसपंर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्र यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर केसला गा

author-image
Vineeta Mandal
New Update
pregnant women

Pregnant Women( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

CoronaVirus (Covid-19): छत्तीगढ़ के बिलासपुर में गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष पृथक केन्द्र (Quarantine Centre) बनाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जनसपंर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्र यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर केसला गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाया गया है. फिलहाल उसमें आठ गर्भवती महिलाएं ठहरी हुई हैं. वे सभी प्रवासी कामगार हैं, जो दूसरे राज्यों से यहां आई हैं.

Advertisment

और पढ़ें: Unlock 1.0: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें क्या रहेगा खुला क्या रहेगा बंद

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पृथक केन्द्रों में विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए पहला पृथक केंद्र बिलासपुर जिले के केसला गांव में बनाया गया है.' अधिकारी ने कहा कि केन्द्र में पौष्टिक आहार, स्क्रीनिंग सुविधाओं और सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. दिन में तीन बार केन्द्र की सफाई की जाती है. 24 घंटे चिकित्सा कर्मी तैनात रहते हैं.

राज्य में शनिवार तक 19,732 पृथक केन्द्रों में 2,31,536 लोगों को रखा गया था, जिनमें अधिकतर प्रवासी कामगार हैं. इसके अलावा 52,997 लोगों को एहतियातन घरों में पृथक रखा गया है. छत्तीसगढ़ में अबतक 997 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 734 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. 259 लोग ठीक हो गए हैं. चार लोगों की मौत हो चुकी है. 

women chhattisgarh covid-19 corona-virus coronavirus coronavirus-covid-19 Bilaspur Pregnant women Quarantine Centers
      
Advertisment