मनसे के विरोध प्रदर्शन पर उदय सामंत बोले, ‘अनुमति देना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी’
अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज
अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द
'पापा ये लो पैसे और भेज दो सामान,' मंडी में आई आपदा पीड़ितों के लिए नन्हीं बच्ची ने तोड़ी गुल्लक
विंबलडन के दौरान यानिक सिनर चोटिल, करवाना होगा 'एमआरआई स्कैन'
Breaking News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
अलीगढ़: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर, मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन

छत्तीसगढ़ के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को यहां बताया कि कटघोरा शहर के पुरानी बस्ती इलाके में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को यहां बताया कि कटघोरा शहर के पुरानी बस्ती इलाके में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को यहां बताया कि कटघोरा शहर के पुरानी बस्ती इलाके में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. शहर में अब तक 27 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. कौशल ने बताया कि कटघोरा में कुछ लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे.

Advertisment

इनमें से तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं. इन तीन लोगों को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है वे सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़ा अवैध शराब का धंधा, गांव से शहरों में पहुंच रही देशी शराब

कोरबा जिले के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे सील कर दिया गया है तथा प्रभावित क्षेत्र के सभी निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 16 वर्षीय लड़के में इस महीने की चार तारीख को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी. बाद में इलाज के बाद लड़के को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. यह लड़का तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे 16 लोगों में शामिल था. महाराष्ट्र से कटघोरा पहुंचा यह समूह पुरानी बस्ती की मस्जिद में ठहरा था.

अधिकारियों के मुताबिक ये लोग इस मस्जिद में अन्य लोगों के साथ नमाज में शामिल हुए थे तथा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. छत्तीसगढ़ में अभी तक 36 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें से 23 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 13 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Source : Bhasha

chhattisgarh corona Virus
      
Advertisment