भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप- अगर समय रहते काम शुरू होता तो स्थिति इतनी भयावह न होती

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनकी सरकार भी राज्य में लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनकी सरकार भी राज्य में लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)( Photo Credit : फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनकी सरकार भी राज्य में लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते विदेश से आने वालों की जांच कर उन्हें पृथक कर दिया जाता तो आज कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति इतनी भयावह नहीं होती.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःउद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला- विधायकों के वेतन में 30% कटौती के प्रस्ताव को दी मंजूरी

भूपेश बघेल ने वीडियो लिंक के माध्यम से मीडिया से कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में पहले से ही कदम उठाना शुरू कर दिया था. बाहर से आने वालों की जांच की गई. प्रशासन के स्तर पर जरूरी कदम उठाए गए. लोगों ने भी पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों और मजदूरों की मदद की व्यवस्था की गई. इसमें व्यापारी और समाज के दूसरे वर्ग ने भी सहयोग किया.

लॉकडाउन आगे बढ़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इसमें हम अपना सुझाव देंगे. इसके बाद हम 12 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ेंः कुदरत के पास है कोरोना को हराने का इलाज, भारत ने ऐसे सीखा ये राज

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से लॉकडाउन के बारे में सुझाव मांगे गए हैं. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 11 मरीज मिले हैं, जिनमें से नौ स्वस्थ हो चुके हैं और वो अपने घर जा चुके हैं.

PM modi Narendra Modi covid-19 corona-virus corona-in-india lockdown bhupesh-baghel Chattisgarh Cm
      
Advertisment