/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/mohanmarkam-14.jpg)
मोहन मरकाम (फेसबुक)
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद अपने संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को नियुक्त किया है. मोहन मरकाम से पहले भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
यह भी पढ़ें- उन्नाव जेल में कैदी के पिस्तौल लहराने पर बोली यूपी पुलिस- वो मिट्टी का तमंचा है
उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ही नए अध्यक्ष की तलाश हो रही थी जो मोहन मरकाम पर खत्म हुई. कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो बार के विधायक मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी से मुलाकात की थी.
Congress President Rahul Gandhi appoints Mohan Markam as the President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/vApeCGPILN
— ANI (@ANI) June 28, 2019
तभी से माना जा रहा था कि इन दोनों नेताओं में से ही कोई एक प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है.
यह भी पढ़ें- फैसला: उपचुनाव में सांसदों के परिजनों को बीजेपी नहीं देगी टिकट
छत्तीसगढ़ में डेढ़ दशक के बाद कांग्रेस सत्ता में आई है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में अपेक्षित जीत नहीं मिली. 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 पर ही कांग्रेस ने जीत हासिल की. कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में अमरजीत भगत, मोहन मरकाम और मनोज मंडावी भी थे.
Source : News Nation Bureau