बस्तर के चित्रकोट से विधायक दीपक बैज ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मंजूर

बस्तर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे दिया.

बस्तर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बस्तर के चित्रकोट से विधायक दीपक बैज ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मंजूर

बस्तर के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज ने इस्तीफा दे दिया है. बस्तर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे दिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. त्यागपत्र के बाद अब बस्तर की चित्रकोट विधानसभा की सीट रिक्त हो गयी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों के साथ होगी मैराथन बैठक

विधानसभा अध्यक्ष ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 190 के खंड-3 के उपखंड की उपेक्षानुसार, छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन नियमावली के नियम 276-1(क) के तहत उनके इस्तीफे को स्वीकृत किया है. इस संबंध में विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के सामने अब ये है बड़ी चुनौती

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चित्रकोट से विधायक दीपक बैज को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था. इस चुनाव में दीपक बैज ने बीजेपी के बैदुराम कश्यप को बड़े अंतर से हराया था और सांसद निर्वाचित हुए थे.

यह वीडियो देखें- 

Congress MLA Chitrakot Chitrakot MLA Deepak Baij Deepak Baij resigns baster
Advertisment