5 करोड़ रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने दपंति को किया गिरफ्तार, ऐसे खपाते थे नोट

पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दंपति को अमलीडीह स्थित घर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 करोड़ रुपए का नकली नोट बरामद किया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
5 करोड़ रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने दपंति को किया गिरफ्तार, ऐसे खपाते थे नोट

पकड़े गए आरोपी दंपति

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली नोट का कारोबार करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दंपति को अमलीडीह स्थित घर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 करोड़ रुपए का नकली नोट बरामद किया गया है. इसके साथ ही 25 हजार का असली नोट भी पुलिस ने जब्त किया है. एडिशनल एसपी रायपुर प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम निखिल सिंह और पुनम अग्रवाल है. ये दोनों दंपति मिलकर सीआरएस फंड के जरिए नकली नोट खपाने वाले थे. 

Advertisment

ये लोग एनजीओ के पीआरओ के जरिए कमीशन बेस काम करते थे. इनकम टैक्स चोरी का भी खेल इसके जरिए चल रहा था. पुलिस के मुताबिक ये लोग आईसीआईसी बैंक का कस्टमर सेवा केंद्र भी चला थे. इतना ही नहीं ये दोनों यूपीएससी की प्री परीक्षा भी पास कर चुके हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं.

और पढ़ें : रात बुआ से मिलकर आईं दो बुजुर्ग बहनें, सुबह दोनों की मिली कमरे में लाश

पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपी अभी एक महीने से ही नकली नोट का कारोबार कर रहे थे, लेकिन अभी कही पैसे को खपाया नहीं था. पकड़े गए आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरा सच सामने आ सके.

Source : News Nation Bureau

raipur crime in raipur fake currency Chhattishgrah
      
Advertisment