छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: मायानगरी में पीएम मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार और आतंकवाद मिटाने का काम किया
बताया जा रहा है कि बलरामपुर के आमेरा गांव में पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को शंकरगढ़ के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसमें से कुछ लोगों को अम्बिकापुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन से लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान घटना घटी.
Source : News Nation Bureau