नौकरी नौकरी नौकरी! युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस सेक्टर में होने जा रही 184 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Chhattisgarh Vacancy: इन वैकेंसी की पूरी जानकारी सूचना और विज्ञापन के जरिए दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट वेबसाइट के सहारे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Chhattisgarh Vacancy: इन वैकेंसी की पूरी जानकारी सूचना और विज्ञापन के जरिए दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट वेबसाइट के सहारे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chhattisgarh job vacancy

Chhattisgarh Vacancy: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शानदार अवसर है. सरकार की ओर से आयुष विभाग में 184 वैकेंसी निकाली गई है. ये युवाओं के लिए खास मौका है, जिससे वह अपनी योग्यता के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं. इसकी जानकारी  विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. 

Advertisment

इन वैकेंसी की पूरी जानकारी सूचना और विज्ञापन के जरिए दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट वेबसाइट के सहारे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, हमारे यहां से भी आप इन सभी पदों पर वैकेंसी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. 

इन पदों पर हो रही भर्ती

आयुष विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन सभी रिक्तियों के लिए के सूचना जारी की है. आपको डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in के जरिए इसके बारे में सारी जानकारी मिल सकती है. 

डिपार्टमेंट ने 184 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें  आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – आयुर्वेद) के लिए 10 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट हेल्दी सर्कल) के लिए 20 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – होम्योपैथी) 02 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – यूनानी) 01 पद, आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – आयुर्वेद) 120 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – होम्योपैथिक) 23 वैकेंसी और आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – यूनानी) के लिए 8 पद खाली हैं.

ये है एज लिमिट

आयुष विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इन वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन फीस और एज लिमिट के बारे में भी सूचना दी गई है. सबसे पहले एप्लिकेशन फीस जान लेते हैं- अनारक्षित वर्ग के लिए एप्लिकेशन फीस 400 रुपये है, वहीं पिछड़े वर्ग के लिए 300 और दिव्यांगों और अन्य के लिए यह फीस 200 रुपये तय की गई है.  एज लिमिट की बात करें तो इसकी लिमिट 18 वर्ष से 65 वर्ष तय की गई है. इन रिक्तियों के लिए आप 5 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

इन सभी वैकेंसी के लिए आप आयुष विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको आयुष सेक्शन में जाना होगा, यहां आपको भर्ती सेक्शन मिलेगा। इसको सेलेक्ट करने के बाद आपको विज्ञापन और सूचना टैग देखने को मिलेगा। विज्ञापन नोटिफिकेशन में ही आपको आवेदन पत्र मिलेगा , जिसे आप भर सकते हैं।

इस फॉर्म को भरने के बाद आप इसे जरूरी डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करके सरकारी डाक के जरिए भेज सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप फॉर्म को री-चेक करके फॉर्म को सबमिट करें।

chhattisgarh chhattisgarh-news raipur Chhattisgarh Latest News
      
Advertisment