छत्तीसगढ़ : जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने जीता सरपंच का चुनाव

नरेंद्र यादव ने जेल में रहकर तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव के सरंपंच के लिए चुनाव लड़ा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने जीता सरपंच का चुनाव

नरेंद्र यादव( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ की रायपुर की केंद्रीय जेल में बंद विचाराधीन बंदी नरेंद्र यादव सरपंच ने चुनाव में जीत हासिल की है. नरेंद्र यादव ने जेल में रहकर तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव के सरंपंच के लिए चुनाव लड़ा था. इस सरपंची चुनाव के लिए कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे. नेरेंद्र यादव को 1540 मतों में से 799 मत मिले और 271 मतों से विजय प्राप्त हुई है. नरेंद्र पिछले एक साल से पत्नी की हत्या के आरोप में रायुपर जेल में बंद हैं. ADG सुरेश जून की कोर्ट में मामला चल रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार जेल में रहकर विचाराधीन बंदी ने सरपंच का चुनाव जीता है.

Advertisment

Source : News State

Sarpanch Election sarpanc chunav
      
Advertisment