छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. रायपुर (Raipur) की सड़क पर दो बाईक सवार को एक कार ने भयंकर टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों बाईक सवारों में से एक को कार कुछ दूर तक घसीटता चला गया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ घायल हुए बाइक सवारों में से एक को मामूली चोट आई है जबकि दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े थे तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों को एक सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी. इनमें से एक तो वहीं किनारे जा गिरा लेकिन दूसरा शख्स कार के आगे आ गया. इतना होने के बाद भी कार सवार रुकता नहीं है और वो घबराहट में कार आगे बढ़ाता चला जाता है.
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में हुआ एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident).
- रायपुर (Raipur) की सड़क पर दो बाईक सवार को एक कार ने भयंकर टक्कर मार दी.
- जिसके बाद दोनों बाईक सवारों में से एक को कार कुछ दूर तक घसीटता चला गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो