Chhattisgarh: नक्सलियों का गढ़ रहे इस इलाके में पहली बार फहराया गया तिरंगा, 'भारत माता' की जय के लगे नारे

Republic Day Celebration 2025: नक्सल प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तुमालपाड़ इलाके में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार तिरंगा फहराया गया. जिसमें जवानों के साथ तमाम ग्रामीण भी शामिल हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Republic Day celebration in naxelite area

सुकमा के इस इलाके में पहली बार फहराया गया तिरंगा Photograph: (ANI)

Republic Day Celebration 2025: रविवार को देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत के साथ, भारतीय संस्कृति और प्रगति की झलक भी देखने को मिली. इसी के साथ देशभर में इस मौके पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा ही एक नाजारा छत्तीसगढ़ के सुकमा में देखने को मिला. जहां पहली बार तिरंगा फहराया गया. ये इलाका पूर्व में नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन इस बार ग्रामीणों ने जवानों के साथ मिलकर यहां तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया.

Advertisment

सीआरपीएफ के जवानों के साथ फहराया तिरंगा

दरअसल, रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुकमा के तुमालपाड़ में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, ये इलाका पहले नक्सलवाद से प्रभावित था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 74वीं बटालियन के कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व में लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जश्न मनाया गया.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी नहीं हो पाए शामिल

शांति और स्थिरता की दिशा महत्वपूर्ण कदम

गणतंत्र दिवस के मौके पर इलाके में तिरंगा फहराना शांति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बता दें कि सुकमा जिले में स्थित तुमालपाड़ पूर्व में नक्सली गतिविधियों का हॉटस्पॉट रहा है. हालांकि, सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों से क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद मिली है.

कार्यक्रम में ग्रामीण भी हुए शामिल

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पूरा किया गया. जहां ध्वजारोहण समारोह के बाद कमांडेंट पांडे ने ग्रामीणों को मिठाईयां भी बांटी और उन्हें देश के गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही तुमालपाड़ में यह उत्सव क्षेत्र में हुई प्रगति को दर्शाता है. जहां सुरक्षा बलों ने नक्सल-प्रभावित क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: 'लखपति दीदी' से 'बैंकिंग सेवाओं के विकास' तक, गणतंत्र दिवस की झांकियों में दिखी भारत की प्रगति

सीएम साय ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इससे पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. सीएम साय ने संविधान के प्रति एकता और सम्मान की प्रेरणा देने वाले गणतंत्र दिवस के महत्व तथा लोकतंत्र और सुशासन के महत्व पर जोर दिया. इसके साथ ही सीएम ने दोहराया कि राज्य सरकार सरगुजा से लेकर समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

chhattisgarh-news republic-day Chhattisgarh news in hindi Republic Day Celebrations Republic Day Celebration Republic Day 2025 Happy Republic Day 2025 Wishes Republic Day 2025 Parade
      
      
Advertisment