छत्तीसगढ़: ट्रैक्टर पलटने से तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के धमतरी में ट्रैक्टर पलटने की घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. एक बच्चे की हालत गंभीर है.    

author-image
Mohit Saxena
New Update
road accident

accident (social media)

छत्तीसगढ़ के धमतरी में ट्रैक्टर पलटने से नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे मस्ती में ट्रैक्टर चलाने की कोशिश में जुटे थे कि तभी यह पलट गया. इस दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. तीनों बच्चे ट्रैक्टर के नीचे काफी देर तक दबे रहे. काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस  को दी. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग

टैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि गांव के 4 नाबालिग बच्चे टैक्टर चलाने के लिए उस पर सवार होकर चर्रा और कुरुद रोड की ओर निकले थे. इस दौरान टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैक्टर पलटने से उसमें सवार 4 बच्चे टैक्टर के नीचे दब गए.

एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया

इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे आने से तीन नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनका इलाज जारी है. ऐसा बताया जा रहा है ​कि यह हादसा इतना भयानक था कि बच्चे टैक्टर के नीचे दबे रहे. बाद में काफी लोगों ने मिलकर शवों को बाहर निकाला. फिलहाल कुरुद पुलिस तीनों मृतक बच्चों के शव को कुरूद अस्पताल लेकर आई है. यहां पर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. इस दौरान हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. 

Chattisgarh Accident Chattisgarh latest news
      
Advertisment