छत्तीसगढ के सुकमा जिले के कांकेरलंका और पोलमपल्ली इलाके के बीच गुरुवार को नक्सलियों ने वन विभाग की एक गाड़ी में आग लगा दी.
Advertisment
SP Shalabh Sinha, Sukma: Naxals set a car of Forest Department on fire, between Kankerlanka & Polampalli area of Sukma district. #Chhattisgarhpic.twitter.com/WyiRwb7OMq
इससे पहले बुधवार को झारखंड के सिमडेगा में बानो प्रखंड के डुमरिया पंचायत के उरमू जंगल में पुलिस व नक्सली के बीच शाम वक्त मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नक्सली का शव बरामद किया था. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके 47, दो मैगजीन, 30 गोली, चार खोखा, 15 मोबाइल, 15 चार्जर व अन्य सामग्री भी बरामद किए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत नक्सली की पहचान नहीं हो सकी.