/newsnation/media/media_files/2025/09/11/chhattisgarh-2025-09-11-19-51-51.jpg)
Chhattisgarh Photograph: (Social Media)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने एक सैन्य अभियान के दौरान 10 नक्सलियों समेत एक करोड़ रुपए के इनामी मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण को मार गिराया है. मोडेम की मौत को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इलाके में शीर्ष नक्सली नेता बालकृष्ण के होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद ही बुधवार को अभियान शुरू किया गया था.
मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सीनियर मेंबर था
सुरक्षाबलों ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान में एक करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए हैं. यह एनकाउंटर गरियाबंद के एक दूरस्त इलाके में हुई. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ग्रुप को घेर कर गोलीबारी शुरू कर दी. रिपोर्ट के अनुसार इस यह अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की तरफ से संयुक्त रूप से चलाया गया था. एनकाउंट में ढेर नक्सलियों में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सीनियर मेंबर था. सरकार ने मोडेम पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था.
गरियाबंद को नक्सलियों का गढ़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरियाबंद को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां एक नहीं कई बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हो चुके हैं. पिछले कुछ सालों में यहां सुरक्षाबलों ने कई सफल अभियान चलाकर नक्सलवाद को कमजोर करने का काम किया है. इन अभियानों में कई नक्सली नेता मारे गए हैं. जबकि कइयों को गिरफ्तार भी किया गया है. मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण की बात करें तो वह नक्सली संगठन में एक शीर्ष नेता था. मोडेम पर लूट और हत्या समेत कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं. सरकार ने उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा है, जिससे आसानी से समझा जा सकता है कि मोडेम कितना खतरनाक और प्रभावशाली था.