छत्तीसगढ़ के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय (कामधेनु विश्वविद्यालय) के प्रो़ एस़ पी़ तिवारी को जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने प्रो. तिवारी को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 की धारा 11 की उप-धारा एक में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत की गई है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिह की बंद कमरे में नहीं, सड़क पर हुई मुलाकात
जारी आदेश के अनुसार, कुलपति के रूप में प्रो़ एस़ पी़ तिवारी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से चार वर्ष का रहेगा.
Source : News State