New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/01-gate-42.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
कवर्धा में पुलिस विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सिटी कोतवाली में जिला जेल से जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए विचाराधीन कैदियों को लेकर जाया जा रहा था. लेकिन यहां पुलिस इस तरह लापरवाह थी कि कैदियों को लेकर जा रहे वाहन का गेट ही नहीं बंद किया. प्रिजन वैन का गेट खुला ही रह गया.
Advertisment
विचाराधीन कैदियों को बैठा कर खुले हुए गैट के साथ गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही. इस वैन में 7 से ज्यादा विचाराधीन कैदी बैठे थे. कैदी गाड़ी से कूद कर भाग सकते थे. लेकिन कैदी कहीं नहीं भागे. जेल से न्यायालय की दूरी 03 किलोमीटर थी. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Source : News Nation Bureau
chhattisgarh-news
Chhattisgarh Police
Kawardha News
Prison van
Prison van video viral
Prison van gate open
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us