छत्तीसगढ़ : ओएनजीसी ने पाटन क्षेत्र में तेल और गैस के लिए शुरू की खुदाई

सेटेलाइट द्वारा छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ हलचल महसूस की गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : ओएनजीसी ने पाटन क्षेत्र में तेल और गैस के लिए शुरू की खुदाई

ONGC ओएनजीसी (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में तेल मिलने की संभावना जताई गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का निर्वाचन क्षेत्र है, खुड़मुड़ी, रूही, सावनी, झीठ जैसे गांवों में ऑयल एन्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन दिल्ली द्वारा यहां की भूमि में तेल का भंडार होने की संभावना जताई गई है. ओएनजीसी (ONGC) के अधिकारियों का कहना है कि अपने सेटेलाइट द्वारा छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ हलचल महसूस की गई थी. जिसके बाद यहां तेल, गैस की खोज शुरू की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से हो रहा समुद्री जीवाश्म पार्क का विकास, पाए गए करोड़ों साल पुराने जीवाश्म

इसके लिए एक निजी कंपनी पाटन क्षेत्र के गांवों में खुदाई भी कर रही है. इसे देखकर गांवों के ग्रामीण भी हैरत में आ गए है. इस खुदाई में ओएनजीसी के इंजीनियरों को जमीन में ऐसे तत्व भी मिले है, जो भूगर्भ में तेल होने के सूचक हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा के एसपी को इस मंत्री के पत्र की नाफरमानी पड़ी महंगी

फिलहाल 4 गांवों में 50 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से 100 से अधिक जगहों पर खुदाई की जा रही है. अपने गांवो में खुदाई होता देख उत्सुक होकर ग्रामीण भी अपने खेतों में पहुंचने लगे हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019:छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

ONGC chhattisgarh bhupesh-baghel Patan area Durg district gas Oil
      
Advertisment