छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) कर दिया. इस ब्लास्ट में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. सुरक्षाबलों ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट कोरछा और मानपुर रोड के बीच गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. उस समय आईटीबीपी का काफिला वहां से गुजर रहा था. ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. हालांकि वह खतरे से बाहर है और इलाज के बाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लिया. ब्लास्ट के बाद भी वहां मतदान जारी है.