छत्तीसगढ़ में अब सभी शराब दुकानों में नए और पुराने रेट लिखना होगा अनिवार्य

लगातार शराब दुकानों में अधिक मूल्य लेकर शराब बेचने की शिकायतें प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को मिल रही थी.

लगातार शराब दुकानों में अधिक मूल्य लेकर शराब बेचने की शिकायतें प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को मिल रही थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अब सभी शराब दुकानों में नए और पुराने रेट लिखना होगा अनिवार्य

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ में अब से सभी शराब दुकानों में नए और पुराने रेट को लिखना अनिवार्य होगा. ये आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है. अधिक दर पर शराब बिकने पर ग्राहकों को सीधे शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया है. जिसमें शराब खरीदने वाले उपभोक्ता अपनी शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चोरी के आरोपियों की पेशी करवा कर लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, दो सिपाहियों की मौत

लगातार शराब दुकानों में अधिक मूल्य लेकर शराब बेचने की शिकायतें प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को मिल रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया है. आगामी दिनों से शराब की सभी दुकानों में पिछले वर्ष और वर्तमान वर्ष की दर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड ने सभी शराब दुकानों के लिए यह आदेश जारी कर दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि शराब खरीदने वाले को आसानी से देख सकने वाली जगह पर साफ-साफ शब्दों में गत और वर्तमान वर्ष की शराब की कीमत लिखी जाएगी.

यह भी पढ़ें- छोटी जाति के युवक ने किया था बेटी से रेप, पीड़ित परिवार को पंचों ने सुनाया ऐसा फरमान

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता दुकानदार से सीधे बिल ले सकते हैं. जितना अमाउंट बिल में होता है, उतना ही ग्राहकों को दुकानदारों को देना होता है. इसलिए उपभोक्ता दुकानदार से बिल की मांग अवश्य करें और बिल देख कर ही दुकानदार को भुगतान करें.

यह वीडियो देखें- 

chhattisgarh bhupesh-baghel liquor stores raypur
      
Advertisment