logo-image

छत्तीसगढ़ : बस्तर में ऑपरेशन प्रहार में नक्सली ढेर, कई घायल

इस अभियान के तहत बुधवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.

Updated on: 20 Feb 2020, 07:26 AM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा इस वर्ष का पहला अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत बुधवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. वहीं चार से ज्यादा नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी़ एम़ अवस्थी ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन प्रहार तेलंगाना की सीमा से सटे महाराष्ट्र की सीमा तक एक साथ चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : बिना बिल्डिंग के चल रहा यहां स्कूल, अधिकारी बोले जानकारी नहीं

इसमें छत्तीसगढ़ की एसटीएफ एवं डीआरजी के लगभग 1400 जवान तथा सीआरपीएफ कोबरा के 450 जवान शामिल हैं. यह अभियान माओवादियों के अत्यंत कोर एरिया किस्टाराम और पामेड़ के बीच के क्षेत्र और अबूझमाड़ इलाके में एक साथ चलाया जा रहा है.

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में एसटीएफ व डीआरजी के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी का शव मय हथियार बरामद हुआ है तथा चार माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. इस घटना में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.