छत्तीसगढ: दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

इस दौरान एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया, जिसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हुई.

इस दौरान एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया, जिसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हुई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
सुकमाः जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली ढेर

नक्सल एनकाउंटर( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया है. इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटे कल्याण क्षेत्र में डीआरपी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान तुमकपाल क्षेत्र के पीटेपाल के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की पहचान आठ लाख रुपये के इनामी देवा मुचाकी के तौर पर हुई है.

Advertisment

इस दौरान एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया, जिसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हुई. नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, ये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस की सतर्कता के चलते बड़ी वारदात होने से बच गई. मारे गए नक्सली के साथ कई और साथियों के होने की संभावना जताई जा रही है.

Source : आईएएनएस

chhattisgarh Naxalite Encounter Jawan Matyred
      
Advertisment